श्रीवास्तव ने यह सर्विस लॉन्च करते हुए कहा कि इसके साथ कॉल पूरी तरह फ्री है। इसमें एक और खास बात ये है कि यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए यह उपलब्ध होंगे। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने देश में 4,400 वाईफाई हॉटस्पाट शुरू करने समेत कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश भर में 4,400 हॉटस्पाट शुरू किया है। मुझे लगता है कि चेन्नई के समीप महाबलीपुरम में इसी प्रकार का वाईफाई हॉटस्पॉट है। हमारी रणनीति इसका विस्तार करना है। अगले एक साल में हमारे पास 40,000 वाईफाई हॉटस्पाट होंगे।’’