scriptशानदार आॅफर! ये OnePlus फोन लेने पर फ्री मिल रहा हवाई यात्रा का टिकट | Festive Offers: OnePlus 3T and OnePlus 5 with attractive discount | Patrika News
मोबाइल

शानदार आॅफर! ये OnePlus फोन लेने पर फ्री मिल रहा हवाई यात्रा का टिकट

OnePlus 3T और OnePlus 5 पर मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट के साथ फ्री दिया जा रहा है हवाई यात्रा का टिकट

Sep 02, 2017 / 11:35 am

Anil Kumar

OnePlus 3t and Oneplus 5

OnePlus 3t and Oneplus 5

नई दिल्ली। यदि आप आकर्षक डिस्काउंट और आॅफर के साथ नया फोन बेहद कम कीमत में लेना चाहते हैं तो यही मौका है। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी OnePlus ने भारतीय मार्केट में अपने सलेक्टेट प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर जारी किए है। वनप्लस को भारतीय मार्केट में 1,000 दिन पूरे हो चुके है। इसी खुशी में कंपनी इस माइलस्टोन को सेलेब्रेट कर रही और इसके लिए अपने प्रोडक्ट्स के लिए स्पेशल प्रमोशन आॅफर लॉन्च किया है।

 

इन स्मार्टफोन्स पर है आॅफर
कंपनी का यह प्रमोशनल ऑफर 5 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर बैंकों के जरिए भी ऑफर दिए जा रहे है। इसमें OnePlus 3T स्मार्टफोन को 25,999 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी मार्केट प्राइस 29,999 रुपए है। इसके अलावा कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 भी 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपए कैशबैक दिया जा रहा है। एक्स्चेंज ऑफर के तहत OnePlus 3T और OnePlus 5 पर 2,000 रुपए की छूट दी जा रही है।


हवाई यात्रा का आॅफर
वनप्लस की ओर से ये स्मार्टफोन लेने वालों के लिए एडिशनल ऑफर्स के तौर पर 100 लकी कस्टमर्स को घरेलू हवाई यात्रा के टिकट दिए जाएंगे। इसके अलावा कस्टमर्स को ये हैंडसेट 0 कॉस्ट EMI पर खरीदने का आॅफर भी है।


OnePlus 5 के खास फीचर्स
इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। OnePlus 5 में अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई रिजोल्यूशन का ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें पीछे की तरफ ड्यूल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का तथा दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट कैमरे के तौर पर इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का लैंस है। यह 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, Adreno 540 GPU, 8GB रैम है। इसको दो वेरियंट में लाया गया है पहले में 6GB रैम/ 64GB इंटरनल मेमोरी है और दूसरे में 8GB रैम/ 128GB इंटरनल मेमोरी है। इसमें 0.2 सेकंड में फोन को अनलॉक करने में सक्षम फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया हैंं। इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है। यह OxygenOS बेस्ड एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE (VoLTE के साथ ), ड्यूल-बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C (v2.0) है। इसको मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / शानदार आॅफर! ये OnePlus फोन लेने पर फ्री मिल रहा हवाई यात्रा का टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो