scriptHonor 9A और Honor 9S भारत में लॉन्च, 6 अगस्त से शुरू होगी सेल | Honor 9A and Honor 9S launch in India, Price, Features, Sale | Patrika News
मोबाइल

Honor 9A और Honor 9S भारत में लॉन्च, 6 अगस्त से शुरू होगी सेल

Honor 9A और Honor 9S लॉन्च
Honor की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं फोन
6 अगस्त से शुरु होगी स्मार्टफोन की सेल

नई दिल्लीJul 31, 2020 / 05:52 pm

Pratima Tripathi

Honor 9A and Honor 9S launch in India, Price, Features, Sale

Honor 9A and Honor 9S launch in India, Price, Features, Sale

नई दिल्ली। Honor ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 9A और Honor 9S को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन में गूगल प्ले-स्टोर की जगह हुवावे ऐप गैलेरी दिया गया है। Honor 9A के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। Honor 9S के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गयी है। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 6 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है।

Honor 9A स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर दिया गया है और स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Honor 9A का कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।

Samsung Galaxy Z Flip को आधी कीमत में खरीदने का खास मौका, जानें पूरा ऑफर

Honor 9S स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में मीडियाटेक एमटी6762आर प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑनर 9एस को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद करते हैं।

Honor 9S कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Mobile / Honor 9A और Honor 9S भारत में लॉन्च, 6 अगस्त से शुरू होगी सेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो