scriptHonor 9X Lite Launched with 48MP Back Camera features and price | लंबे इंतजार के बाद 48-MP कैमरे के साथ Honor 9X Lite लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स | Patrika News

लंबे इंतजार के बाद 48-MP कैमरे के साथ Honor 9X Lite लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Apr 17, 2020 04:25:36 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

  • लंबे इंतजार के बाद Honor 9X Lite लॉन्च
  • रियर में 48-मेगापिक्सल का मिलेगा कैमरा
  • ऑक्टा-कोर किरिन 710 चिपसेट का फोन में इस्तेमाल

Honor 9X Lite Launched with 48MP Back Camera features and price
Honor 9X Lite Launched

नई दिल्ली। हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9X Lite लॉन्च कर दिया है। हुवावे के स्वामित्व वाली कंपनी हॉनर ने अभी इस फोन को सिर्फ फिनलैंड में उतारा है। माना जा रहा है कि जल्द ही फोन को अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा। Honor 9X Lite स्मार्टफोन की कीमत 199 यूरो (करीब 16,530 रुपये) रखी गयी है। ग्राहक फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन 30 अप्रैल से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और 14 मई से बिक्री शुरू होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.