
लॉन्चिंग से पहले Honor Note 10 की तस्वारें हुईं लीक, 31 जुलाई को होगा लॉन्च
नई दिल्ली:Honor Note 10 को 31 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इससे पहली इस फोन की कुछ तस्वीरे सामने आयी है, जिसे चीन की सोशल साइट weibo पर शेयर किया गया है। हैंडसेट के फीचर की बात करें तो बैक और फ्रंट दोनों में दो कैमरे दिए गये हैं। साथ ही एलईडी लाइट भी दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 500mha की बैटरी यूज की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18: 9 है। फोन में Huawei’s own HiSilicon Kirin 970 octa-core प्रोसेसर है। अगर रैम की बात करें तो इस फोन को 6 जीबी रैम दिया गया है औ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन को देखकर कहा जा सकता है कि इसे कैरी करना काफी आसान होगा।
हालांकि फीचर को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। माना जा रहा है कि Honor Note 10 में AI2k टेक्नोलॉजी दिया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस फोन से जुड़ी कई जानकारी सामने आती रही है। बता दें कि दो साल बाद Note 8 डिवाइस का कोई सीरीज में लॉन्च किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में Honor ने तीन वेरिएंट स्टोरेज में 9N लॉन्च किया है, जिसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ आईपीएस (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन के ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया जा सकता है।
फोन में 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। बता दें कि एसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Published on:
30 Jul 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
