
लीक हुए Honor Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स, मिलेगी अब तक की सबसे दमदार बैटरी
नई दिल्ली: जाने माने फोन निर्माता ब्रांड Honor ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Honor Note 10 का टीजर पोस्टर जारी कर दिया है जिसके बाद अब इस इस स्मार्टफोन के कई सारे स्पेसिफिकेशन्स बाहर आ गए हैं। अभी तक इस फोन को लॉन्च नहीं किया गया है और इसके फीचर्स सामने आना मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो सकता है। दरअसल इस स्मार्टफोन को गीकबेंच नाम की एक वेबसाइट पर Huawei RVL-AL09 मॉडल नंबर से देखा गया है। यही पर इस फोन से जुडी कई अन्य जानकारियां भी दी गयी हैं।
Honor Note 10 स्पेसिफिकेशन्स
जानकारी के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन में 1.84 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 6 GB की रैम भी दी जाएगी। Honor Note 10 ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.1 ओरियो पर रन करता है। इससे पहले भी इस स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं जिनके मुताबिक़ इसमें 6.9 इंच QHD+ डिस्प्ले जिसमें 2K रेज़ॉलूशन दिया जाएगा।
महज 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक चलते हैं मोटोरोला के ये दो सस्ते स्मार्टफोन्स
जैसे की मार्केट में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोन्स अब डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ रहे हैं वैसे ही इस स्मार्टफोन में भी 16 MP का डुअल कैमरा हो सकता होगा। इस फोन का कैमरा AI पर काम करता है। साथ फेस अनलॉकिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में आईफोन X जैसी नॉचलेस डिस्प्ले मिलेगी ऐसे में ये लुक्स और फीचर दोनों ही मामलों में एक बेहतरीन समर्टफोन साबित हो सकता है।
बैटरी मोटोरोला ई5 से भी पावरफुल
मोटोरोला ने अपना E5 प्लस स्मार्टफोन को 10 जुलाई को लॉन्च किया था जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, ऐसा दावा किया जा रहा है कि ऑनर नोट 10 में 6000 एमएएच की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ आएगी। ऐसे में ये स्मार्टफोन मोटोरोला के E5 को बैटरी के मामले में पीछे छोड़ा सकता है।
Updated on:
11 Jul 2018 12:53 pm
Published on:
11 Jul 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
