HTC U12 की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। फीचर की बात करें तो इसमें 6 इंच क्वाडएचडी+ सुपर LCD डिस्प्ले दिया गया है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। वहीं यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का कैमरा है तो वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आएगा। इसमें 6GB रैम व 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज होगी।