script10,000 से कम कीमत में HTC Wildfire X भारत में लॉन्च, जानिए ऑफर्स व फीचर्स, पहली सेल 22 अगस्त | HTC Wildfire X launched in India Specifications price details | Patrika News
मोबाइल

10,000 से कम कीमत में HTC Wildfire X भारत में लॉन्च, जानिए ऑफर्स व फीचर्स, पहली सेल 22 अगस्त

HTC Wildfire X भारत में लॉन्च
फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है
ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल

Aug 14, 2019 / 01:43 pm

Pratima Tripathi

HTC Wildfire X

नई दिल्ली: काफी लंबे समय के बाद एचटीसी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन HTC Wildfire X लॉन्च किया है। एचटीसी वाइल्डफायर एक्स को दो अलग-अलग रैम वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 22 अगस्त को होगी। HTC Wildfire X ग्राहकों को सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

HTC Wildfire X price

HTC Wildfire X को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत भारत में क्रमश: 12,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को फोन खरीदने पर 1 साल की वारंटी मिलेगी। इसके अलावा छह महीने तक की एक्सीडेंटल, लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन और कॉम्प्लिमेंट्री पिकअप व ड्रॉप की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही वोडाफोन व आइडिया ग्राहकों को MyVodafone/ MyVodafone App में 75 रुपये के 50 कूपन मिलेंगे। यानी 3,750 रुपये का कैशबैक आपके अकाउंट में कूपन के तौर पर मिलेगा। इस कूपन का इस्तेमाल 255 रुपये के रीचार्ज के दौरान कर सकते हैं। इतना ही नहीं 18 महीने तक हर दिन 0.5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2019: इस राखी पर ये गैजेट्स करें बहन को गिफ्ट



HTC Wildfire X Specifications

स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

HTC Wildfire X Camera

HTC Wildfire X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है, जो 2x लॉसलेस ऑप्टिकल जूम और 8x हाइब्रिड जूम सपोर्ट से लैस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल (86 डिग्री) लेंस कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन 156.7×74.9 x7.95 मिलीमीटर है। रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / 10,000 से कम कीमत में HTC Wildfire X भारत में लॉन्च, जानिए ऑफर्स व फीचर्स, पहली सेल 22 अगस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो