scriptHuawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Huawei Mate 20 and Huawei Mate 20 Pro launched | Patrika News
गैजेट

Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro को लंदन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है

नई दिल्लीOct 17, 2018 / 12:12 pm

Pratima Tripathi

mate 20

Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Huawei Mate 20 और huawei mate 20 pro को लंदन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन तीन रियर कैमरे और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिट के साथ पेश किया गया है। ग्राहकों को ये दोनों फोन ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड, ट्वाइलाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Huawei Mate 20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2244 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का यूज किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर काम करता है।
Huawei Mate 20 के रियर में एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर सपोर्ट सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में का कैमरा दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें

HTC लॉन्च करने जा रहा दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन, आपके बिजनेस का रखेगा ध्यान

Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का यूज किया गया है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी तीन रियर कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन फेसअनलॉक को सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन में पावर के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 40 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Home / Gadgets / Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो