scriptदमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ Huawei Y9 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च | Huawei Y9 smartphone launched in India | Patrika News

दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ Huawei Y9 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2019 03:09:23 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इसकी बिक्री 15 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर होगी। इतना ही नहीं कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Y9 खरीदने वाले ग्राहकों को लॉन्च ऑफर के तहत 2,990 रुपये का boAt रॉकर्ज स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हैंड्सफ्री भी दे रही है।

honor

दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के साथ Huawei Y9 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली: Huawei Y9 2019 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि Huawei Y9 (2019) पिछले साल लांच हुए Huawei Y9 (2018) का ही अपग्रेडेड वर्जन है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है। इसकी बिक्री 15 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर होगी। इतना ही नहीं कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Y9 खरीदने वाले ग्राहकों को लॉन्च ऑफर के तहत 2,990 रुपये का boAt रॉकर्ज स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हैंड्सफ्री भी दे रही है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Mi TV 4X Pro और Mi TV 4A Pro टीवी, जानें कीमत

Huawei Y9 2019 स्पेसिफिकेशंस

Huawei Y9 2019 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और इसमें 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन है। फोन का आस्पेक्स रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा इसमें आई कम्फर्ट मोड फीचर दिया गया है जिसकी मदद से फोन के स्क्रीन को देर तक देखने से यूजर्स की आंखो को परेशानी नहीं होगी। यूजर्स को फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम ओएस पर काम करता है और इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

Redmi 6 pro के दाम में हुई बंपर कटौती, जानिए नई कीमत

Huawei Y9 2019 कैमरा

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल व दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी दो कैमरा दिया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल व दूसरा 2मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी की मानो तो इस बैटरी से यूजर्स 52 घंटे की वॉइस कॉलिंग, 65 घंटे का म्यूजुक प्लेबैक और 9 घंटे तक लगातार विडियो देखने व गेम खेलने का लुत्फ उठा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो