मोबाइल

भारत में लॉन्च हुआ सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन, कीमत भी है कम

Hyve मोबिलिटी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Hyve Pryme लॉन्च कर दिया है

less than 1 minute read
Nov 11, 2016
Hyve Pryme
नई दिल्ली। Hyve मोबिलिटी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Hyve Pryme लॉन्च कर दिया है। इसे अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक यह उसका सबसे फ्लैगशिप मॉडल है तथा हाईटेक फीचर्स से लैस है।

Deca Core प्रोसेसर से लैस
कंपनी के मुताबिक इसमें अब तक का सबसे एडवांस Deca-Core प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 17999 रुपए तय की है। यह फोन 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यानी जिओ 4G सिम यूजर्स के लिए भी यह शानदार हैंडसेट है। जिओ सिम को यूजर्स इस स्मार्टफोन में यूज कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में जो हाईटेक फीचर्स दिए हैं उनकी तुलना में इसकी कीमत बहुत कम है।

ये फीचर्स हैं खास
— 5.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन
— 2.3 गीगाहर्ट्ज डेकाकोर प्रोसेसर
— 4 जीबी रैम
— 32 जीबी इंटरनल मेमोरी
— एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा
— 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
— Android 6.0 मार्शमैलो ओएस
Published on:
11 Nov 2016 09:33 am
Also Read
View All

अगली खबर