script4 हजार में दो कैमरे वाला 3जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन! | Lava Iris 414 with Dual camera launched | Patrika News
मोबाइल

4 हजार में दो कैमरे वाला 3जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन!

कम कीमत में आए इस दो कैमरे वाले स्मार्टफोन में दी गई है के-क्लास एम्पलीफायर तकनीक

Mar 26, 2015 / 10:27 am

Anil Kumar

नई दिल्ली। कम कीमत में आगे और पीछे की तरफ कैमरे वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए Lava ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Lava Iris 414 नाम से 4048 रूपए की कीमत में उतारा है। इस फोन में के -क्लास एंप्लीफायर तकनीक दी गई जिसके चलते यह म्यूजिक को शानदार आवाज में पेश करता है।

4 इंच की स्क्रीन और दो कैमरे हैं खास-
कम कीमत होने के बावजूद लावा आइरिस 414 स्मार्टफोन में 4 इंच की टीएफटी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 3.2 मेगापिक्ल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा आगे की तरफ वीजीए कैमरा दिया गया है।

सेगमेंट में अच्छी परफोर्मेश वाला-
लावा आइरिस 414 अपने सेगमेंट में अच्छी परफोर्मेश वाला स्मार्टफोन है। इसमें 1 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इन्ब्यूल्ट मेमोरी दिए गए हैं। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसके अलावा इसमें के-क्लास एम्पलीफायर तकनीक दी गई है जिससे यह म्यूजिक को अच्छी क्वालिटी में पेश करता है।

कनेक्टिविटी और बैटरी-
लावा यह नया स्मार्टफोन 3जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटुथ, यूएसबी, वाय-फाय, जीपीआरएस, एफएम रेडियो तथा ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1400 एमएएच की बैटरी लगी है जो 126 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 2जी नेटवर्क के साथ 12 घंटे का टॉक टाइम देती है।

Home / Gadgets / Mobile / 4 हजार में दो कैमरे वाला 3जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो