मोबाइल

लेनोवो ने मात्र 6999 रूपए में लॉन्च किया 2GB रैम वाला फोन

Lenovo Vibe K5 नाम से आए इस हेंडसेट की बिक्री 22 जून से हो रही है शुरू

less than 1 minute read
Jun 13, 2016
Lenovo Vibe K5
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना 2GB रैम वाला नया स्मार्टफोन Vibe K5 लॉन्च किया है। इस फोन को 6999 रूपए की कीमत में उतारा है। इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर फ्लैश सेल के 22 जून को 2 बजे से बेचा जाएगा। इसके लिए सोमवार को 1 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रही हैं।

कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला फोन
Lenovo Vibe K5 स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसे कम कीमत के बावजूद शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस फोन सबसे पहले बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में पेश किया गया था। इसे गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है।

ये फीचर्स है खास
लेनोवो यह लेनोवो ए6000 स्मार्टफोन का नेक्सट जनरेशन वर्जन है जिसमें 5 इंच एचडी डिस्पले, 1.5 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन ऑक्टाकोर 415 प्रोसेसरए 2जीबी रैम तथा 16 इंटरनल मेमोरी दी दिए गए हैं। इसमें एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है।


4जी कनेक्टिविटी और शानदार कैमरे
लेनोवो वाइब के5 में दो सिम लगती है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर रन करता है। यह 4जी स्मार्टफोन है जिसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 2750 की बैटरी से लैस है।
Published on:
13 Jun 2016 03:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर