एलजी अपने नए और हाईटेक स्मार्टफोन एलजी वी20 में गूगल का लेटेस्ट एंड्रायॅड ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया जाएगा....
एलजी अपने नए और हाईटेक स्मार्टफोन एलजी वी20 की बिक्री शुुरू करने जा रहा है। कई देशों की ई-कार्मस वेबसाइट्स पर इसकी सेल से पहले प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर से होगी। इस स्मार्टफोन में गूगल का लेटेस्ट एंड्रायॅड ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया जाएगा।
ये होगा एलजी वी 20 में खास:
1. पॉवरफुल डुअल कैमरा, फ्रंट 5 मेगापिक्सल
2. बैक 16 मेगापिक्सल कैमरा
3. लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
4. 2.15 गीगाहटर्ज और 1.6 गीगाहटर्ज प्रोसेसर
5. डुअल स्क्रीन भी होगी खास
ये होगी इसकी कीमत
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। पर माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 53000 रुपए तक होगी। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 804 डॉलर हो सकती है।