नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने तीन लूमिया सीरीज स्मार्टफोन्स लूमिया 950, लूमिया 950 एक्सएल और लूमिया 650 की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने लुमिया 650 को 199 डॉलर (13,300 रूपए लगभग) में लॉन्च किया था जो अब 149 डॉलर (10,000 रूपए लगभग) में मौजूद मिलेगा। इसके अलावा लूमिया 950 और लूमिया 950 एम्क्सएल स्मार्टफोन्स की कीमतों में भी बड़ी कटौती की है। लूमिया 950 को कंपनी ने 549 डॉलर (36,700 रूपए लगभग) में लॉन्च किया था और अब इसकी कीमत 399 डॉलर (26,700 रूपए लगभग) है। वहीं, लूमिया 950 एक्सएल को कंपनी ने 649 डॉलर (43,400 रूपए) में लॉन्च किया था, अब यह 499 डॉलर (33,000 रूपए लगभग) में मिलेगा।