मोबाइल

OLX से शॉपिंग करना पड़ा महंगा, कस्टमर को लगा 1.40 लाख रुपये का चूना

ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों को इस कदर है कि वो घर बैठे सब कुछ खरीदना पसंद करते हैं। फिर ऑनलाइन कपड़े, मोबाइल, कार या खाना ही क्यों न ऑडर करना होगा।

नई दिल्लीJan 08, 2019 / 03:38 pm

Pratima Tripathi

OLX से शॉपिंग करना पड़ा महंगा, कस्टमर को लगा 1.40 लाख रुपये का चूना

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों को इस कदर है कि वो घर बैठे सब कुछ खरीदना पसंद करते हैं, फिर ऑनलाइन कपड़े, मोबाइल, कार या खाना ही क्यों न ऑडर करना होगा। हर काम के लिए आज हम ऑनलाइन साइट्स पर र्निभर हो गये हैं, लेकिन अगर यही साइट्स आपको लाखों का चूना लगा दें तो क्या करेंगे।
यह भी पढ़ें

JIO यूजर्स आज ही कराएं ये रीचार्ज, 2020 तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग फ्री

इन दिनों ऑनलाइन साइट OLX सेकेंड हैंड प्रोडक्ट्स बेचने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यही वजह है कि कई लोग इस साइट के जरिए स्मार्टफोन और आईफोन जैसे मंहगे प्रोडक्ट्स यहां से खरीदते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फ्लिपकार्ट की तरह ही OLX के जरिए भी लोगों को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
दरअसल दिल्ली के प्रभात ठाकूर ने इस साइट से कार का एक विज्ञापन देख करके फरीदाबाद दुर्गा बिल्डर एरिया में पहुंचा, जहां दो बाइक सवारों ने उनके 1.40 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद जांच में पाया गया है कि इस शख्स से OLX के जरिए कार का सौदा किया गया था उसने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है और वो अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें

Jio यूजर्स को मिल रही ये खास सर्विस, Activate करते ही मिलेगा बड़ा फायदा

गौरतलब है कि ओएलएक्स पर किसी प्रोडक्ट को बेचने से पहले अपनी पूरी डीटेल देनी होती है, लेकिन इसके बाद भी ऑनलाइन चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले सोनाक्षी ने अमेजन इंडिया से हेडफोन ऑडर किया था, जिसकी जगह उन्हें लोहे का टुकड़ा मिला। इस बात से नाराज हो कर सोनाक्षी ने ट्वीट करके अमेजन की क्लास लगायी और कहा कि वो इस मामले में खुद को ठगा महसूस कर रही है।

Home / Gadgets / Mobile / OLX से शॉपिंग करना पड़ा महंगा, कस्टमर को लगा 1.40 लाख रुपये का चूना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.