scriptभारत में लॉन्च होने को तैयार Oppo का ये दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में हैं ये सारे फीचर्स | Oppo a3S Smartphone Ready to Launch In India | Patrika News
मोबाइल

भारत में लॉन्च होने को तैयार Oppo का ये दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में हैं ये सारे फीचर्स

Oppo a3S स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

Jul 08, 2018 / 06:18 pm

Vishal Upadhayay

oppo

भारत में लॉन्च होने को तैयार Oppo का ये दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में हैं ये सारे फीचर्स

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने सुपर फुल स्क्रीन वाले A3 S स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उतार सकती है। इस फोन को रेड और डार्क पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें

डुअल कैमरे के साथ Oppo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Oppo A3 S स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच एचडी प्लस (720×1520 पिक्सल) ‘सुपर फुल स्क्रीन’ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ 1.8GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है। साथ ही फोन में 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Amazon Prime Day Sale: फ्री में घर ले जाएं Oneplus 6 स्मार्टफोन, ये है तरीका

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। साथ ही यहां LED फ्लैश भी मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 का सपोर्ट भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें

सावधान: आपके SmartPhone में मौजूद ये लोकप्रिय Apps कर रहे हैं आपकी जासूसी, सोच समझकर करें यूज

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4230 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Mobile / भारत में लॉन्च होने को तैयार Oppo का ये दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में हैं ये सारे फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो