scriptPoco X2 को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, पहले से बेहतर होगी फोन की परफॉर्मेंस | Poco X2 received software update that brings performance improvements | Patrika News
मोबाइल

Poco X2 को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, पहले से बेहतर होगी फोन की परफॉर्मेंस

Poco X2 को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट
फोन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी
3 मार्च को Poco X2 की अगली सेल

Feb 26, 2020 / 03:26 pm

Pratima Tripathi

Poco X2 Confirmed to Receive Android 11 Update, Sale on Tomorrow

Poco X2 Sale on Tomorrow

नई दिल्ली: भारत में Poco X2 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। इस अपडेट का वर्ज़न नंबर MIUI 11.0.4.0 है।, जो जनवरी 2020 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। इस अपडेट के बाद फोन में मौजूद पुरानी कमियां आसानी से दूर हो जाएंगी और फोन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगा। हाल ही में खबर मिली है कि कंपनी फोन के लिए जल्द ही एंड्रॉयड 11 अपडेट जारी करेगी, फिलहाल फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इस फोन की अगली सेल का आयोजन भारत में 3 मार्च को किया जाएगा।

Poco X2 Price and offers

फोन को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। अगर ऑफर्स की बात करे तो आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने या फिर EMI के तहत स्मार्टफोन खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यानी पहली सेल में ये तीनों वेरिएंट 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में मिलेगा।

Poco X2 Specifications

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच 120Hz रिएलिटी फ्लो डिस्प्ले दिया गया, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी। POCO X2 में क्वालकॉम Qualcomm’s new Snapdragon 730G SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स आता है जो Android 10 पर बेस्ड है।

Poco X2 Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और चौथा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप है, जो 20- मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइस सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / Poco X2 को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, पहले से बेहतर होगी फोन की परफॉर्मेंस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो