
Realme 3 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेगा 5,300 रुपये का बेनिफिट
नई दिल्ली: Oppo के सब-ब्रैंड रियलमी के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Realme 3 को आज भी खरीदने का मौका है। इस फोन को ग्राहक दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल के दौरान ऑनलाइन साइट Realme.com और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग ऑफर भी दिया गया है। अगर ग्राहक HDFC Bank के कार्ड और EMI पर यह फोन खरीदते हैं तो 500 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Flipkart से फोन खरीदने पर Jio की तरफ से 5,300 रुपये का बेनिफिट मिलेगा।
Realme 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 1520x720 पिक्सल है। फोन Android Pie बेस्ड Color 6.0 OS पर काम करता है और इसमें मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया है, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन के रियर बॉडी पर डायमंड कट मिलेगा। फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। फोन डाइनैमिक ब्लैक, क्लासिक ब्लैक और रेडियंट ब्लू कलर वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Published on:
16 Apr 2019 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
