सोशल मीडिया के लिए संयम है समय की दरकार
Also Read
View All
Realme Q3s: रियलमी कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme Q3s आज लॉन्च हो गया है।
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने आज 19 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme Q3s है। यह रियलमी की Q सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है Realme Q3s के मुख्य फीचर्स पर।
कीमत और भारत में उपलब्धता
इस स्मार्टफ़ोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,499 चाइनीज़ युआन (17,613 रुपये), 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,599 चाइनीज़ युआन (18,785 रुपये) और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,999 चाइनीज़ युआन (23,485 रुपये) हैं। भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है।