scriptSnapdragon 765G के साथ Redmi K30 5G Racing Edition लॉन्च, जानें कीमत | Redmi K30 5G Racing Edition launch with Snapdragon 765G, Price | Patrika News
मोबाइल

Snapdragon 765G के साथ Redmi K30 5G Racing Edition लॉन्च, जानें कीमत

Redmi K30 5G Racing Edition चीन में लॉन्च
फोन में क्वालकॉम Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल
6GB RAM और 128GB Storage मौजूद

नई दिल्लीMay 11, 2020 / 06:00 pm

Pratima Tripathi

Redmi K30 5G Racing Edition launch with Snapdragon 765G, Price

Redmi K30 5G Racing Edition launch with Snapdragon 765G, Price

नई दिल्ली। Redmi K30 5G Racing Edition स्मार्टफोन को चीन लॉन्च कर दिया गया है, जहां फोन के फीचर व कीमत का खुलासा हुआ है। ये स्मार्टफोन Redmi K30 सीरीज का नया एडिशन है जो स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन को सिंगल वेरिएंट के साथ उतारा है। इसे ग्राहक डीप सी शिमर, मिंट आइस ब्लू, पर्पल जेड फैक्ट्री, और टाइम मोनोलॉग कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। फोन की सेल 14 मई से शुरू होगी। चलिए विस्तार से इस फोन की पूरी जानकारी देते हैं।

Redmi K30 5G Racing Edition स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.67-inch FHD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो अपग्रेडेड एड्रेनो 620 जीपीयू के साथ है। फोन को कंपनी ने सिर्फ 6GB RAM और 128GB storage में पेश किया है जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,300 रुपये) रखी गयी है।

Redmi K30 5G Racing Edition कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 20-मेगापिक्सल और दूसरी 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं बैक में चार कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 64-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5-मेगापिक्सल मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

दो सेल्फी कैमरे वाला Vivo V19 भारत में कल होगा लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Redmi K30 5G Racing Edition बैटरी

Redmi K30 5G Racing Edition में पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 5जी सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 165.3×76.6×8.79mm और पूरा वजन 208 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / Snapdragon 765G के साथ Redmi K30 5G Racing Edition लॉन्च, जानें कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो