मोबाइल

आज से मिल रही जिओ की फुल 4G सर्विस, अब कहीं से भी खरीद सकते हैं सिम

नई दिल्ली। देशभर में ग्राहकों को रिलायंस जिओ की फुल फ्लैश 4जी सर्विसेज सोमवार से मिलनी शुरू हो रही है। कंपनी के मुताबिक सोमवार से 4जी सर्विस हैंडसेट पर उसकी सर्विसेज शुरू हो रही है। कंपनी को करीब 10 करोड़ यूजर्स जिओ से जुडऩे की उम्मीद है।  मल्टी  ब्रांड रिटेल पर भी मिलेगी सिम खबर […]

2 min read
Sep 05, 2016
Reliance Jio SIM
नई दिल्ली। देशभर में ग्राहकों को रिलायंस जिओ की फुल फ्लैश 4जी सर्विसेज सोमवार से मिलनी शुरू हो रही है। कंपनी के मुताबिक सोमवार से 4जी सर्विस हैंडसेट पर उसकी सर्विसेज शुरू हो रही है। कंपनी को करीब 10 करोड़ यूजर्स जिओ से जुडऩे की उम्मीद है।

मल्टी ब्रांड रिटेल पर भी मिलेगी सिम
खबर है कि जिओ सिम अभी तक रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर ही मिलती थी लेकिन अब इसे मल्टी ब्रांड आउटलेट्स और मोबाइल फोन की दुकानों पर से भी खरीदा जा सकेगा। देश भर में करीब दो लाख स्टोर्स पर सिम उपलब्ध होगी। इसमें वह जगहें भी शामिल हैं, जहां दूसरे वेंडर्स के जरिए सिम की ब्रिकी हो रही है।

इन यूजर्स को सबसे बड़ा फायदा
रिलायंस जियो के ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा जिनके पास आईफोन, शाओमी, मोटोरोला और लेनोवो के हैंडसेट्स हैं। ये हैंडसेट्स अबतक उसके प्रिव्यू ऑफर के पार्ट नहीं थे। रिलायंस जियो 15 लाख यूजर्स के साथ अपनी सर्विसेज की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। कंपनी कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर्स को अपने जोडऩे का टारगेट रखा है।

इन स्मार्टफोन्स पर है ऑफर
सोनी, सैनसुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग, माइक्रोमैक्&52द्भ;स, पैनासोनिक, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल, एचटीसी, इंटेक्स विवो, जिओनी, कार्बन और लावा समेत करीब 20 ब्रांड जियो के प्रिव्यू ऑफर में शामिल हैं। इन हैंडसेट ब्रांड्स के 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को 90 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 4जी ब्रांडबैंड इंटरनेट ट्रायल्स के लिए मिलेगा।

अब मिलेगा जिओ वेलकम ऑफर
जिओ के ऑफर की रिब्रांडिंग अब वेलकम ऑफर के रूप में की जाएगी। अनलिमिटेड फ्री सर्विसेज 5 सितंबर से 31 दिसंबर तक मिलेंगी। रिलायंस जियो ने कस्टमर्स से वादा किया कि लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल और रोमिंग लाइफ टाइम फ्री होगा।

ऐसे खरीदें सिम
ई-केवाईसी के साथ रिलायंस जिओ सिम खरीदने की प्रक्रिया अब आसान हो गई है। अब ग्राहकों को लंबा-चौड़ा फिजिकल फार्म भरने की जरूरत नहीं है और न ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लंबी है। आधार डाटा और कस्टमर्स के फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर फॉर्म भरने से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। यह सुविधा कई जगहों पर शुरू हो गई है। सिम खरीदते समय ग्राहक को प्री-पेड या पोस्टपेड का प्लान चुनना होगा। ग्राहक 31 दिसंबर तक फ्री सर्विसेज ले सकेगा उसके बाद टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा।

कंपनी ने 10 टैरिफ प्लान पेश किया है
रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर में 19 रूपए से प्लान शुरू है। यह प्लान कभी-कभी डाटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल के अलावा 100 एमबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेगा। हैवी डाटा यूजर्स के लिए कंपनी का 4,999 रुपए का मंथली प्लान है। इसमें यूजर को 75जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसके अलावा, रिलायंस 15000 रूपए की जिओ एप्स बकेट दे रहा है। यह सभी एक्टिव जिओ ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर 2017 तक के लिए कॉम्प्लीमेंट्री होगी।
Published on:
05 Sept 2016 09:48 am
Also Read
View All

अगली खबर