
Samsung Galaxy A70 और Galaxy A80 लॉन्च, फोटो के लिए मिलेगा रोटेटिंग कैमरा
नई दिल्ली:सैमसंग ने बुधवार को Galaxy A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें Samsung Galaxy A70 और Samsung Galaxy A80 शामिल हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन एक-दूसरे से काफी अलग हैं। Galaxy A80 फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ है और Galaxy A70 में Infinity-U डिस्प्ले है। फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। Samsung Galaxy A70 26 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस हैंडसेट स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर CPU SoC का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने Galaxy A70 को दो वेरिएंट बाजार में पेश किए हैं, जिसमें 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट शामिल हैं। इन दोनों ही वेरिएंट के साथ 128GB की स्टोरेज दी गयी है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, VoLTE व 4G LTE और GPS जैसे बेहतरी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy A80 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टाकोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में यूजर्स को 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। बता दें कि फोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और एंड्रॉयड 9 पाई पर फोन काम करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में ऐडेप्टिव पावर मोड दिया गया है जो कम बैटरी मे ज्यादा देर तक चलाने के लिए है। ग्राहक फोन को गोस्ट ब्लैक, ऐंजेल गोल्ड और गोस्ट वाइट कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
कैमरा
कंपनी का दावा है कि फोन का कैमरा काफी शानदार है। Samsung Galaxy A80 कंपनी का पहला रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन है। इसके कैमरे में तीन लेंस फिट किए गए हैं। इसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा। वहीं एक लेंस 3D डेप्थ सेंसिंग के लिए दिया गया है। बता दें कि ये कैमरा रियर और सेल्फी दोनों का काम करेगा।
ऐसे करेंगा सेल्फी कैमरा काम
अगर आपको सेल्फी लेना है तो मोड सेलेक्ट करते ही बैक के तीनों कैमरे पॉप-अप होकर रोटेट हो जाएंगे, जिसकी मदद से आप सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों पॉप-अप कैमरे का ट्रेंड चल रहा है और ऐसे में सैमसंग ने भी अपने यूजर्स के लिए पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश करना सही समझा है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Published on:
11 Apr 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
