सैमसंग अब नई 2017 गैलेक्सी ए सीरीज को 5 जनवरी को पेश करने जा रही है। यह कंपनी सबसे पहले इन्हें मलेशिया में आयोजित इवेंट के दौरान पेश कर रही है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस नई सीरीज को लेकर कई जानकारीयां सामने आई हैं साथ ही इंटरनेट पर इनकी कीमत का खुलासा भी हो चुका है। सैमसंग की नई ए सीरीज की कथित प्रमोशनल लीक तस्वीर के मुताबिक गैलेक्सी ए5 (2017) स्मार्टफोन की कीमत 1,699 मलेशियन रिंग्गिट (करीब 25,700 रुपए) होगी वहीं गैलेक्सी ए7 (2017) 1,899 रिंग्गिट (करीब 28,800 रुपए) कीमत में उतारे जा रहे हैं।