मोबाइल

सैमसंग ने 2000 रूपए घटाई इस 4G फोन की कीमत, सामने आए नए मॉडल

सैमसंग ने गैलेक्सी J5 की कीमत में की है बडी कटौती

2 min read
Dec 31, 2016
j5
नई दिल्ली। नए साल में यदि आप शानदार फीचर्स वाला सैमसंग स्मार्टफोन बडी छूट के साथ लेना चाहते हैं तो यही मौका है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जे5 स्मार्टफोन की कीमत में 2 हजार रूपए तक की कमी की है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) स्मार्टफोन को इस साल के शुरू में 13,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपए की छूट दी गई है जिससे इसकी कीमत अब 11,990 रुपए रह गई है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी J5 के खास फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) 4जी स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्पले स्क्रीन 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड फुल एचडी वाली दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.2 GHz क्वॉडकोर 64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सामने आए नए ए सीरीज स्मार्टफोन
सैमसंग अब नई 2017 गैलेक्सी ए सीरीज को 5 जनवरी को पेश करने जा रही है। यह कंपनी सबसे पहले इन्हें मलेशिया में आयोजित इवेंट के दौरान पेश कर रही है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस नई सीरीज को लेकर कई जानकारीयां सामने आई हैं साथ ही इंटरनेट पर इनकी कीमत का खुलासा भी हो चुका है। सैमसंग की नई ए सीरीज की कथित प्रमोशनल लीक तस्वीर के मुताबिक गैलेक्सी ए5 (2017) स्मार्टफोन की कीमत 1,699 मलेशियन रिंग्गिट (करीब 25,700 रुपए) होगी वहीं गैलेक्सी ए7 (2017) 1,899 रिंग्गिट (करीब 28,800 रुपए) कीमत में उतारे जा रहे हैं।

ये हैं खास फीचर्स
लीक हुई जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) में 5.7 इंच की सुपर एमोलेड फुलएचडी डिस्पले स्क्रीन 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। यह ऑक्टाकोर एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला है तथा इसमें एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसमें अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Published on:
31 Dec 2016 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर