17 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 7000 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये दमदार बैटरी वाले Smartphones, फीचर्स मेें iPhone को देते हैं टक्कर

हम आपको 4 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7000 रुपये से कम है और इनकी बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी है।

2 min read
Google source verification
nokia

अब 7000 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये दमदार बैटरी वाले Smartphones, फीचर्स मेें iPhone को देते हैं टक्कर

नई दिल्ली: किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा समस्या उसके बैटरी बैकअप को लेकर होती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास ऐसा स्मार्टफोन हो जिसकी बैटरी ज्यादा चले। लेकिन, अच्छी बैटरी बैकअप वाले फोन्स की कीमत ज्यादा होने के कारण कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। आज हम आपको 4 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7000 रुपये से कम है और इनकी बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी है।

1. Nokia 2: इस स्मार्टफोन की कीमत 6,336 रुपये है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 5 इंच डिस्प्ले वाला ये फोन एेंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

2. Moto C Plus: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत 6,922 रुपयेे है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले और ये एंड्रॉयड 7 नूगट पर रन करता है। इसमें 2 जीबी रैम और16 जीबी स्टोरेज है। फ्रोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।

3. iVooMi i2 Lite: इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपयेे है और ये एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। 5.45 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 4000 एमएएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

4. InFocus Vision 3: इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्लेे है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। जो 2G मोड पर 20 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।