
आईफोन की छुट्टी कर देगा Sony Xperia XA2 Plus, करता है प्रोफेशनल कैमरे जैसी वीडियो रिकॉर्डिंग
नई दिल्ली: दुनियाभर में जाना-माना नाम बन चुकी स्मार्टफोन कंपनी Sony ने एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में धमाका कर दिया है। बता दें कि सोनी Xperia XA2 Plus को लॉन्च किया है जिसमें आपको जबरदस्त कैमरा मिलेगा। sony के इस स्मार्टफोन में 4K रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया गया है जिससे आप इस स्मार्टफोन से हाईडेफिनेशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Sony Xperia XA2 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
सोनी के इस स्मार्टफोन में आपको फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी जो नॉच फ्री होती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो पर काम करता है। इसमें आपको फ़ोन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दिया गया है जिससे जमीन पर गिरने के बावजूद भी इसकी स्क्रीन टूटती नहीं है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही ये 4GB और 6GB रैम के ऑप्शन में मिलता है। इस स्मार्टफोन में 32 GB और 64 GB की मेमोरी मिलती है जिसे आप आसानी से 400 GB तक बढ़ा सकते हैं।
जैसा की सभी सोनी स्मार्टफोन यूजर्स जानते हैं कि इसमें कंपनी कैमरे का ध्यान रखती है और इस स्मार्टफोन में भी 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में आप किसी प्रोफेशनल कैमरे जैसी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फोन में 120-डिग्री वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बात करें अगर बैटरी की तो इसमें 3580 एमएएच की बैटरी दी गई है जो Qnovo एडेप्टिव चार्जिंग और क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर भी मिल जाएंगे। अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।
Published on:
13 Jul 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
