12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्त कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन एडवांस मोशन आई कैमरा टेक्नॉलजी, हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो, फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स, वाटर रेसिस्टेंस, एचडीआर डिस्प्ले और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न प्रोसेसर के साथ आता है।

2 min read
Google source verification
sony

जबरदस्त कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली:Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन को भारत मेें लॉन्च कर दिया गया है। फोन एडवांस मोशन आई कैमरा टेक्नॉलजी, हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो, फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स, वाटर रेसिस्टेंस, एचडीआर डिस्प्ले और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राहक इस फोन को लिक्विड ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone: जानें कौन सी कंपनी सबसे सस्ता और बेहतर प्लान दे रही है

Sony Xperia XZ2 की कीमत

भारत में इस फोन की कीमत 72,990 रुपये रखी गई है। यह चुनिंदा सोनी सेंटर और देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। वहीं, इस फोन की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी।

Sony Xperia XZ2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस ट्राईलूमिनस एचडीआर डिस्प्ले होगा जो एक्स रिएलटी डिस्प्ले इंजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन की सुविधा के साथ आएगा। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। साथ ही 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोेएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेें: डुअल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है, जो ऑटोफोकस बर्स्ट, 4के एचडीआर रिकॉर्डिंग, 8x डिज़िटल ज़ूम और स्टेडी शॉट तकनीक से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रांट कैमरा है जो 23 मिलीमीटर वाइड ऐंगल लेंस और स्टेडी शॉट फीचर से लैस है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, मीराकास्ट, स्क्रीन मिरर्रिंग, VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ग्लोनास, वायरलेस चार्जिंग और गूगल कास्ट की सुविधा दी गई है। रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेसंर को प्लेस किया गया है। स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के साथ आता है। पावर के लिए फोन मेें 3180 एमएएच की बैटरी दी गई है।