29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण कोरिया की कंपनियां 5जी में 9 अरब डॉलर निवेश करेंगी

दक्षिण कोरिया के मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स नए साल 2018 में पांचवी पीढ़ी के नेटवर्क यानी 5जी में 9.36 अरब डॉलर का निवेश करेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 01, 2018

mobile

दक्षिण कोरिया के मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स नए साल 2018 में पांचवी पीढ़ी के नेटवर्क यानी 5जी में 9.36 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। उनके इस निवेश का मकसद उच्च गुणवत्ता व तीव्रता वाली सेवा मुहैया करवाने के लिए मोबाइल नेटवर्क की मजबूत नींव डालना है। समाचार एजेंसी 'होनहप' के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विज्ञान मंत्रालय, आईसीटी और तीन मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता-एसके टेलीकॉम कंपनी, केटी कॉरपोरेशन और एलजी यूप्लस इंक ने 2019 में 5जी को व्यावसायिक संचालन शुरू करने की योजना बनाई है। साथ ही, 2020 तक पूरे देश में आधारभूत संरचना तैयार करने की योजना है।

कंपनियों की ओर से मौजूदा 4जी से तेज व स्थायी डाटा प्रोसेसिंग के लिए 5जी में तीन-चार साल में निवेश किया जाएगा। कारोबारियों के मुताबिक, सुपर हाईस्पीड नेटवर्क सर्विस 2018 में शुरू करने में अनुमानित लागत 18.74 अरब डॉलर आएगी।

चीन की मोबाइल फोन Oppo ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इनको ओप्पो A75 और ओप्पो A75s मॉडल नेम से उतारा हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लगभग ओप्पो F5 जैसे ही हैं। Oppo A75 और Oppo A75s में की सबसे खास बात इनमें दी गई 6 इंच की बड़ी डिसप्ले स्क्रीन है। इन स्मार्टफोन में डिस्पले एस्पेक्सट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए Artificial Intelligence दिया है जो अत्याधुनिक फीचर है।

A75 और A75s की कीमत ओप्पो A75 और A75s को फिलहाल ताइवान में लॉन्च करते हुए उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इन्हें भारत समेत दुनिया के अन्य मार्केट्स में भी उतारा जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में लाया गया है। ओप्पो A75 स्मार्टफोन को TWD 10,990 (लगभग 23,513 रुपए) और A75s को TWD 11,990 (लगभग 25,653 रुपए) की कीमत में उतारा गया है। इन स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन e-store के माध्यम से बेचा जा रहा है। ओप्पो A75 और A75s के फीचर्स ओप्पो A75 में 6 इंच की (2160×1080 पिक्सल) IPS LCD फुल HD+ डिसप्ले स्क्रीन दी गई है।

Story Loader