scriptTecno Spark सीरीज भारत में 29 अगस्त को होगा लॉन्च, Redmi 7A को मिलेगी टक्कर | Tecno Spark series will launch on 29 august in india | Patrika News
गैजेट

Tecno Spark सीरीज भारत में 29 अगस्त को होगा लॉन्च, Redmi 7A को मिलेगी टक्कर

इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Spark Go होगा
Tecno Spark Go की कीमत 6,000 रुपये से कम होगी
Tecno Spark Go एंड्रायड 9 पाई पर काम करेगा

नई दिल्लीAug 28, 2019 / 10:25 am

Vishal Upadhayay

tecno-spark-go.jpg

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए हांगकांग की ट्रांसन होल्डिंग्स ( Transsion Holdings ) की सहयोगी कंपनी टेक्नो ( Tecno ) मोबाइल ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन्स की नई सीरीज की वीडियो टीचर जारी की। उद्योग के जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की तीसरी वैश्विक प्रोडक्टलाइन को स्पार्क नाम दिया गया है। इस सीरीज का पहला फोन स्पार्क गो ( Spark Go ) होगा, जो ढेर सारे फीचर्स से लैस होगी और 6,000 रुपये से कम कीमत की श्रेणी में रेडमी 7ए ( Redmi 7A ) समेत अन्य ब्रांड्स को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें

Amazon Fab Phone Fest शुरू, 1000 से कम कीमत में बिक रहा Redmi Y3 और Redmi 7

Spark Go स्पेसिफिकेशंस

Spark Go में 6.1 इंच का स्क्रीन होगा, 19.5:9 डॉट नॉच डिस्प्ले वाला होगा। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) कैमरा सेटिंग्स, एआई वीडियो चैट फ्लैश के साथ यूजर्स फ्रेंडली इंटरफेस होगा, जो एंड्रायड 9 पाई पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें

Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

https://twitter.com/hashtag/NayeIndiaKaSpark?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi 7A स्पेसिफिकेशंस

वहीं, दूसरी तरफ Redmi 7A के बेस वेरिएंट में 5.45 इंच का सामान्य डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें

महज 700 में Jio यूजर्स को मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, HD/4K टीवी और 4K सेटटॉप बॉक्स का कॉम्बो FREE

अपने एंटी स्तर के स्मार्टफोन्स सीरीज के साथ कंपनी का लक्ष्य पुराने की जगह नया फोन अपग्रेड करने वाले, छात्र और कॉलेज के छात्र हैं, जो किफायती दाम में नवीनतम फीचर्स चाहते हैं। इस सीरीज को भारत मं 29 अगस्त को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

Home / Gadgets / Tecno Spark सीरीज भारत में 29 अगस्त को होगा लॉन्च, Redmi 7A को मिलेगी टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो