scriptइन स्मार्टफोन्स में है 5000 से लेकर 18,000mAh की दमदार बैटरी | These smartphones have 5000 to 18,000mAh strong battery | Patrika News
मोबाइल

इन स्मार्टफोन्स में है 5000 से लेकर 18,000mAh की दमदार बैटरी

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्हें एक से ज्यादा डिवाइस रखना पसंद नहीं है और बैटरी की भी समस्या है तो आपको बड़ी बैटरी वाला कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहिए।

Mar 03, 2019 / 11:50 am

Vishal Upadhayay

Energizer

इन स्मार्टफोन्स में है 5000 से लेकर 18,000mAh की दमदार बैटरी

नई दिल्ली: आज के दौर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते हैं। इसकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी जल्द ही खत्म हो जाता है, जो कि यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या है। इससे निजात पाने के लिए कई लोग अपने साथ पावर बैंक भी रखते हैं। वहीं, कई लोग अपने साथ हैंडसेट के अलावा कोई दूसरा डिवाइस लेकर चलना पसंद नहीं करते। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्हें एक से ज्यादा डिवाइस रखना पसंद नहीं है और बैटरी की भी समस्या है तो आपको बड़ी बैटरी वाला कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। हम आपको दमदार बैटरी वाले 5 बेहतर स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Energizer Power Max P18K Pop

बैटरी बनाने वाली कंपनी Energizer ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2019 में Power Max P18K Pop स्मार्टफोन को पेश किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 18,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी वजह से फोन काफी मोटा (18mm) भी है। इसकी खासियत यह है कि इस स्मार्टफोन को आप पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 6.2 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है और इसमें (2280 x 1080) पिक्स्ल रेजॉलूशन दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर फोन काम करता है। इसमें 6GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 128GBदी गयी है। फोटोग्राफी के लिए बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं।
Samsung Galaxy A9 Pro

इस स्मार्टफोन को भारत में साल 2016 में लॉन्च किया गया था। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। यह फोन 64 बिट ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 652 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू से लैस है। इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lenovo P2

Lenovo P2 हैंडसेट 5100mAh की बैटरी से लैस है। इस हैंडसेट में फुल एचडी 5.5 इंच की स्क्रीन बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में 2GHz स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
ZTE Blade A2 Plus

बजट रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसमें 5.5 इंच 2.5डी कर्व ग्लास डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश और पीडीऍफ़ के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
Asus Zenfone 3s Max

बजट रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.5 गिगाहट्स ऑक्टाकोर का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / इन स्मार्टफोन्स में है 5000 से लेकर 18,000mAh की दमदार बैटरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो