scriptबहुत काम का है आपका पुराना स्मार्टफोन, उसें ऐसे बनाएं घर का सिक्योरिटी कैमरा | Tips to convert Old smartphone into Home Security Camera | Patrika News
मोबाइल

बहुत काम का है आपका पुराना स्मार्टफोन, उसें ऐसे बनाएं घर का सिक्योरिटी कैमरा

पुराने हो चुके स्मार्टफोन को घर के सिक्योरिटी कैमरे के रूप में काम ले सकते हैं

Jul 14, 2017 / 02:45 pm

Anil Kumar

old smartphone use

old smartphone use

नई दिल्ली। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर फीचर्स वाले नए स्मार्टफोन आ रहे हैं। इसी वजह से हर व्यक्ति 2 से 3 साल में अपना स्मार्टफोन बदल रहा है जिस वजह से पुराने हैंडसेट को कोई खास यूज नहीं होता। इस वजह से पुराने स्मार्टफोन को या तो कबाड़ समझकर रख दिया जाता है या फिर उसे किसी दूसरे व्यक्ति को बहुत ही कम पैसों में बेच दिया जाता है। लेकिन आपका पुराना स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है। यदि आपके पुराने स्मार्टफोन का कैमरा सही है तो उसें आप सीसीटीवी या सिक्योरिटी कैमरे की तरह यूज कर सकते है। ऐसे कैमरे से आप अपने घर, पेट्स, वाहन आदि पर नजर रख सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी या सिक्योरिटी कैमरे से तौर पर यूज कर सकते हैं…


— सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर या एप स्टोर से ‘सिक्योरिटी कैमरा’ एप डाउनलोड करें।


— इसके बाद आपके आपके गूगल अकाउंट की जानकारी मांगी जाएगी जिसको एप में सबमिट करें।


— इसके बाद अपना नाम और पासवर्ड फिल करें। इसके बाद आपको दो ऑप्शन कैमरा और व्यूअर दिखेंगे।


— इसके बाद आप कैमरा एप पर क्लिक करें और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर।



यह भी पढ़ें
Asus ने छोड़ा सबको पीछे, लॉन्च किया 23MP कैमरे वाला ZenFone AR




— इसके बाद आपके स्मार्टफोन में अपने आप कैमरा चालू हो जाएगा। इसके कैमरा व्यूअर क्लाइंट का वेट करेगा।


— इसके बाद स्मार्टफोन का कैमरा ब्लैंक या फिर विजिबल मोड में जा सकता है।


— इसके बाद यदि आप ब्लैंक स्क्रीन आॅप्शन सलेक्ट करते हैं तो स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान ऑफ रहेगी। इसके बाद इसे आप ऐसी जगह फिट कर सकते हैं जहां से वीडियो सही से शूट हो सके। हालांकि इसके लिए आपको फोन को चार्जर से कनेक्ट करके रखना होगा।

Home / Gadgets / Mobile / बहुत काम का है आपका पुराना स्मार्टफोन, उसें ऐसे बनाएं घर का सिक्योरिटी कैमरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो