scriptआपके मोबाइल फोन की सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं ये 10 एप | Top 10 Smartphones battery destroyer apps | Patrika News
मोबाइल

आपके मोबाइल फोन की सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं ये 10 एप

मोबाइल फोन की बैटरी पर सबसे ज्यादा असर ये एप डालते हैं

Dec 27, 2015 / 09:37 am

Anil Kumar

Worst apps for Mobile Battery

Worst apps for Mobile Battery

नई दिल्ली। आप अपने मोबाइल फोन में कई सारे एप्स यूज करते हैं जो आपके कई कार्यों को आसान बनाते हैं। इनमें मैसेजिंग से लेकर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के एप्स समेत गेम्स सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये ही एप्स आपके मोबाइल फोन की बैटरी पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं।


ये मोबाइल एप्स स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा खर्च करने समेत उसमें स्पेस भी बहुत ज्यादा जगह घेरते हैं। इन एप्स में व्हाट्सएप, फेसबुक और कैंडी क्रश भी शामिल है। अगर ये एप्स आपकी जरूरत बन चुके हैं और इन्हें आप नहीं हटा सकते तो जानिए कुछ और ऐसे एप्स के बारे में, जिन्हें डाउनलोड नहीं करना चाहिए या फिर हटा देना चाहिए। हम यहां आपको बता रहे हैं उन्हीं एप्स के बारे में जो आपके स्मार्टफोन की सेहत के लिए ठीक नहीं हैं।


स्मार्टफोन की बैटरी खत्म करने वाले टॉप 10 एप
1. वीचैट
2. एंड्रॉयड फर्मवेअर अपडेटर
3. बीमिंग सर्विस फॉर सैमसंग
4. सैमसंग सिक्योरिटी पॉलिसी अपडेटर
5. सैमसंग चैटऑन
6. गूगल प्ले सर्विसेज
7. फेसबुक
8. बीबीएम
9 व्हाट्सएप
10. वेदर एंड क्लॉक विजट एंड्रॉयड

Home / Gadgets / Mobile / आपके मोबाइल फोन की सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं ये 10 एप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो