
अगर स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा स्मार्टफोन लें, जिसका रैम बेहतरीन हो। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही पांच दमदार स्मार्टफोन की जानकारी देंगे, जिसमें आपको 4जीबी रैम के साथ जबरदस्त फीचर मिलेंगे।

Samsung Galaxy J6 (2018) 4जीबी रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 16,490 रुपए है।

Asus Zenfone Max Pro (M1) में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 है और इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। रियर में 16+5MP का कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

Honor 9 Lite के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। इसमें भी 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। रियर में 13+2MP और फ्रंट में भी 13+2MP का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 5 Pro की कीमत 14,999 रुपए है और इसके 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ फ्रंट में 20मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी है।

Oppo Realme 1 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 10,990 रुपए रखी गई है। वही फोन में MediaTek Helio P60 प्रोसेसर है। रियर में 13MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।