
नई दिल्ली: Vivo S1 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती हुई है। कंपनी ने नई कीमत के साथ हैंडसेट को वीवो की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ग्राहक फोन को Vivo.com से खरीद सकते हैं। इस फोन को वीवो साइट से खरीदने पर 300 रुपये का मोबाइल केस भी फ्री मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है और जियो यूजर्स को 6000 रुपये तक बेनिफिट मिल रहा है।
Vivo S1 Specification
वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। हैंडसेट में एक साथ दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन को दो अलग-अलग रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इन तोनों वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 17,990 रुपये, 18,990 रुपये और 19,990 रुपये रखी गयी थी।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व वाइड-एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर और वजन 179.5 ग्राम है।
Published on:
14 Oct 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
