Vivo Y50t: वीवो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y50t लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) समय-समय पर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में वीवो ने चीन में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y50t है। यह वीवो की Y सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है वीवो (Vivo) के Vivo Y50t स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।
कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता
Vivo Y50t की कीमत 1,399 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 16,300 रुपये है। यह स्मार्टफोन चीन में अब खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।