मोबाइल

Vivo Y76s: वीवो का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Vivo Y76s: वीवो ने हाल ही में अपना नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y76s लॉन्च कर दिया है।

less than 1 minute read
Vivo Y76s

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) समय-समय पर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में वीवो ने चीन में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y76s है। यह वीवो की Y सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है वीवो (Vivo) के Vivo Y76s स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता

Vivo Y76s के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,799 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 21,000 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,999 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 23,200 रुपये है। Vivo Y71t जल्द ही चीन में खरीदने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Published on:
11 Nov 2021 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर