Xiaomi Market in India: भारत में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बना Xiaomi, टॉप 5 में से 4 पर चाइनीज कंपनियां
नई दिल्लीPublished: Jul 31, 2021 04:07:37 pm
Xiaomi market in india: भारत में चाइनीज कंपनी Xiaomi ने सैमसंग सहित सभी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है और बजट रेंज के अलावा फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी श्याओमी रिकॉर्ड बना रहा है


Xiaomi Market in India: Xiaomi become number one in India
नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में स्मार्टफोन बेचने के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। मार्केट रिसर्च करने वाली संस्था कांउटरपॉइंट (Counterpoint) ने बुधवार को 2021 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसमे Xiaomi का मार्केट (Xiaomi Market In India) 28.4 फ़ीसदी रहा। Xiaomi भारत में नंबर 1 के स्थान पर पहले से बना हुआ है। यह चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड अब अन्य सभी कंपनियों को पीछे छोड़ रहा है।