मोबाइल

2 हजार रूपए सस्ता हुआ शाओमी का ये सबसे शानदार स्मार्टफोन

शाओमी का यह सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसे एमआई5 मॉडल नेम से पेश किया गया है

2 min read
Aug 26, 2016
Mi5
नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने सबसे मंहगे और प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में भारत में बड़ी कटौती की है। यह हैंडसेट शाओमी एमआई5 है जिसकी कीमत में 2000 रूपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद यह स्मार्टफोन 22999 रूपए में मिल रहा है। इसकी जानकारी शाओमी इंडिया प्रमुख मनु जैन ने ट्वीट के जरिए दी। इस नई कीमत के साथ आप यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।
Mi5

शाओमी एमआई5 के खास फीचर्स
शाओमी एमआई5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.15 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसकी डिस्पले स्क्रीन का रेजोल्युशन 1080 गुणा 1920 पिक्सल है। इस फोन की पिक्सल डेन्सिटी 428 पीपीआई (पिक्सल-पर-इंच) है। इसमें स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर दिया गया है।
Mi5

शानदार कैमरा स्मार्टफोन
इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट का रियर कैमरा चारों दिशाओं वाले ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। शाओमी एमआई5 में 4 अल्ट्रामेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे एफ/2.2 अपरचर की क्षमता वाले हैं। यह फोन 4के क्वालिटी वाले वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इस फोन को पावर करने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। एमआई5 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर से लैस है।
Published on:
26 Aug 2016 09:35 am
Also Read
View All

अगली खबर