
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने घरेलू मार्केट में अपने रेडमी 5 के एक नए वर्जन को लॉन्च किया है। अभी तक यह फोन 2जीबी और 3जीबी रैम वर्जन में ही आ रहा था, लेकिन अब इसको 4जीबी रैम के साथ ही लाया गया है। चीन में इसकी कीमत 1099 युआन रखी गई है। इसके बाद अब यह फोन 2जीबी, 3जीबी और 4जीबी के तीन वर्जन में मिलेगा। Xiaomi Redmi 5 4gb की मेमोरी 32जीबी और 64जीबी ही रखी गई है।

Xiaomi Redmi 5 4gb रैम वाले वेरियंट को जल्द ही भारत में भी उतारा जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा एमआईयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इसमें 12एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा है तथा बैटरी 3300 एमएएच की है।