scriptमोदी सरकार अब अल्संख्यक गांवों के लिए ला रही करोड़ों की योजना | Central government make scheme for minority village | Patrika News
मुरादाबाद

मोदी सरकार अब अल्संख्यक गांवों के लिए ला रही करोड़ों की योजना

अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव को शिक्षा व अन्य क्षेत्र में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कर डीएम की अध्यक्षता वाली समिति में स्वीकृति हेतु रखा गया है।

मुरादाबादAug 03, 2018 / 10:26 pm

jai prakash

moradabad

मोदी सरकार अब अल्संख्यक गांवों के लिए ला रही करोड़ों की योजना

मुरादाबाद: अब अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव के विकास के लिए मोदी सरकार विशेष योजना ला रही है जिसमें अकेले मुरादाबाद से 95 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव बनाकर भेजे गए हैं। इसी को लेकर आज डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में (पी0एम0जे0बी0के0एस0) प्रधानमंत्री जन विकास योजना के प्रस्तावों के अनुमोदन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिसमें योजना के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव को शिक्षा व अन्य क्षेत्र में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कर डीएम की अध्यक्षता वाली समिति में स्वीकृति हेतु रखा गया है।

सलहज की मिठार्इ की मांग पूरी करने के बाद जीजा करने लगा जोर-जबरदस्ती, फिर एेसा कुछ हुआ कि दे गया धमकी

इतना खर्च होगा धन

समिति में अल्पसंख्यक ग्रामों के विकास के लिये 9086.90 लाख के प्रस्ताव का अनुमोदन कर शासन को भेज दिया गया है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत शासन का उद्देश्य अल्पसंख्यक बाहूल्य गांव का शिक्षा का स्तर उठाना है। जल्द ही इन गांवों में विकास कार्यों के जरिये इनका कायाकल्प होगा। इसके अलावा भी जरुरत हुई तो आगे काम होगा।

West up bulletin@8:00 pm दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें

ये विभाग करेंगे काम

योजना के तहत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा 109.51 लाख, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष, स्मार्ट कक्षा, यूपीएस हेतु 930.97 लाख, राजकीय पाॅलीटेक्निक द्वारा लाईब्रेरी स्टडी रुम, क्लास रुम, कम्प्यूटर लैब वर्कशाप आदि के लिये 1009.67 लाख, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गर्वमेन्ट इंटर कालेज मुरादाबाद के जीर्णोद्धार एवं स्मार्ट क्लास हेतु 522.42 लाख तथा यू0पी0 जल निगम द्वारा पाइप लाइन हेतु 6514.33 लाख के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों को समिति के सम्मुख प्रस्तुत किये गये।

लोकसभा चुनाव से पहले इस जिले में 6वीं बार पहुंचकर सीएम योगी ने युवाओं को एक बार फिर दिया तोहफा

 

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चैधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, मुख्य वक्फ निरीक्षक मोमीन हसन, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक अफजाल, अधिषासी अभियन्ता जल निगम अनिल गोयल, एलजीओ आॅल इण्डिया जमी अतुल, से तमीम अहमद, अध्यक्ष नेहरु युवा क्लब मुरादाबाद से मौ0 जानतुर्की, सचिव रियाजन कल्याण समिति से नासिर हुसैन, जिला परियोजना अधिकारी डा0 मीना मनराल, बेसिक शिक्षा आदि उपस्थित रहे।

Hindi News/ Moradabad / मोदी सरकार अब अल्संख्यक गांवों के लिए ला रही करोड़ों की योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो