scriptभयमुक्त हुआ है उत्तर प्रदेश, अब तक पांच हजार मुठभेड़: डीजीपी | Dgp o p singh statement on up law and order | Patrika News
मुरादाबाद

भयमुक्त हुआ है उत्तर प्रदेश, अब तक पांच हजार मुठभेड़: डीजीपी

Highlights -भयमुक्त हुआ उत्तर प्रदेश -यूपी 100 का रेस्पॉन्स टाइम और कम करेंगे -पुलिस ट्रेनिंग से सुधरे हालात

मुरादाबादNov 24, 2019 / 02:47 pm

jai prakash

dgp_op_singh.jpg

मुरादाबाद: डॉ भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में 299 सब इंस्पेक्टर की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। तो डीजीपी ओ पी सिंह ने भी मौजूद रहकर पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। वहीँ उन्होंने कहा कि बीते ढाई साल में हमने जो पुलिस ट्रेनिंग स्टार्ट की है, उससे सूबे में कानून व्यवस्था बहुत बेहतर हुई है।यही नहीं उन्होंने बीते पंद्रह वर्षों से आकलन भी किया।

मोबाइल पर मिले इंटरनेट लिंक पर किया क्लिक तो दिखे इंजीनियर पत्नी के अश्लील फोटो!


भयमुक्त हुआ प्रदेश
परेड को संबोधित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पहले प्रदेश में भय व दहशत का माहौल था। अब अपराधों में कमी आई है। अब तक 5000 मुठभेड़ हो चुकी है। इनमें पांच पुलिसकर्मी शहीद हुए और सात सौ छयासी घायल हुए हैं। उन्हों ने कहा कि यूपी 100 का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। 10 मिनट से घटाकर रेस्पांस टाइम आठ मिनट करने का लक्ष्य रखा है। इसे हम जल्द पूरा कर लेंगे।

Home / Moradabad / भयमुक्त हुआ है उत्तर प्रदेश, अब तक पांच हजार मुठभेड़: डीजीपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो