scriptMoradabad: हजारों की भीड़ में घिरे थे डॉक्टर, एक बुजुर्ग ने उठाया बोला आप मेरे साथ आओ, ये भीड़ आपको मार डालेगी, घायल डॉक्टर की आप बीती | doctor statement after mass attack during quarantine process | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad: हजारों की भीड़ में घिरे थे डॉक्टर, एक बुजुर्ग ने उठाया बोला आप मेरे साथ आओ, ये भीड़ आपको मार डालेगी, घायल डॉक्टर की आप बीती

Highlights -मृतक के परिवार को क्वारंटाइन के लिए लेने गयी थी स्वास्थ्य विभाग की टीम -अचानक भीड़ ने शुरू कर दिया था पथराव -डॉक्टर और स्टाफ ने मौके से भागकर बचाई जान -डॉक्टर के मुताबिक किसी बुजुर्ग ने बचाई थी उनकी जान

मुरादाबादApr 16, 2020 / 10:46 am

jai prakash

dcotor.jpg

मुरादाबाद: बुधवार को शहर के नागफनी थाना क्षेत्र में भीड़ ने कोरोना आशंकि मरीज और उसके परिजनों को लेने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें एक डॉक्टर समेत तीन चिकित्सा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें 7 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीँ अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती डॉ एससी अग्रवाल ने आंखों देखा जो हाल बयान किया वो दिल दहला देने वाला है। उनके मुताबिक हजारों की भीड़ ने डंडों और पत्थरों से अचानक हमला बोल दिया और उन्होंने स्टाफ के साथ भागकर किसी तरह जान बचाई। उन्हें याद नहीं किसी बुजुर्ग ने उन्हें उठाया और बोला कि आप मेरे साथ आओ वरना ये भीड़ मार डालेगी।

जब घर के दरवाजे पर भूख के कारण बेहोश हुए मजदूर को देख मदद के लिए दौड़ पड़े मोहम्मद शमी

ये हुआ था मौके पर
डॉ एससी अग्रवाल के चेहरे में तीन टांके आये हैं इसके अलावा दो और स्टाफ को चोट लगी है। उनके मुताबिक वे कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को सरताज नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। उसके परिजनों को क्वारंटाइन करने के लिए अस्पताल स्टाफ के साथ वे गए थे। चार लोग एम्बुलेंस में बैठ गए थे, इसी बीच कुछ लोग आ गए बोले क्वारंटाइन नहीं जाने देंगे वहां खाने-पीने को मरीजों को नहीं दिया जा रहा। डॉक्टर और स्टाफ ने समझाया लेकिन इतने में भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिससे वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई, उनके साथ मौजूद पुलिस एक तरफ लोगों को समझा रही थी, तभी दूसरी तरफ से हमला हो गया। उन्हें एक पत्थ्ढ़ चेहरे पर आकर लगा और वे गिर गए, तब किसी बुजुर्ग ने उन्हें उठाया और कहा कि ये भीड़ आपको मार डालेगी आप मेरे साथ आओ। फिर उसके बाद उन्हें याद नहीं। फ़िलहाल अब डॉक्टर और स्टाफ खतरे से बाहर हैं।

एक जमाती और उसके संपर्क में आने वाले तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव, मेरठ में कुल मरीजों की संख्या हुई 68

कस दिया गया शिंकजा
उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर जानलेवा हमले के बाद शासन का हड़कंप मच गया, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर हरकत में आई पुलिस ने घरों से उपद्रवियों को ढूंढढूंढ कर गिरफ्तार किया। यही नहीं पुलिस ने ड्रोन कैमरे के फुटेज से लोगों को ढूंढा। फ़िलहाल अब शहर के सभी सातों हॉटस्पॉट पर फोर्स बढ़ाने के साथ ही सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है।

Home / Moradabad / Moradabad: हजारों की भीड़ में घिरे थे डॉक्टर, एक बुजुर्ग ने उठाया बोला आप मेरे साथ आओ, ये भीड़ आपको मार डालेगी, घायल डॉक्टर की आप बीती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो