scriptअस्पताल में होश में आने पर लड़की ने मौसा को लेकर कही ये बात तो परिजनों के भी उड़ गए होश | Girl complaint her uncle give poison | Patrika News
मुरादाबाद

अस्पताल में होश में आने पर लड़की ने मौसा को लेकर कही ये बात तो परिजनों के भी उड़ गए होश

Highlights

लड़की के मां-बाप नहीं थे तब दोस्तों के साथ पहुंचा था मौसा
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने शुरू की जांच

मुरादाबादSep 11, 2019 / 08:28 pm

jai prakash

mousa_par_arop.jpg

मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में किशोरी ने अपने मौसा पर जहर देने का आरोप लगाया है। किशोरी के अनुसार वह भाई-बहन के साथ घर में थी उसी दौरान मौसा ने उसे जहर पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जिस पर पिता ने मौसा के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

शराब पीकर आया जेठ और भाई की पत्नी से करने लगा गंदा काम, तभी कमरे में घुस आया बेटा, फिर जो हुआ…

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक थाना मझोला के काशीराम कालोनी निवासी सुनील दिल्ली रोड स्थित फर्म में काम करता है। उसकी पत्नी गीता भी एक होटल में नौकरी करती है। सुनील के एक बेटा राहुल और दो बेटियां स्वाती व संजना हैं। सोमवार दोपहर छोटी बेटी संजना (17) को जहर खाई हुई हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया। जहां होश में आने पर किशोरी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ घर में थे। उसी समय उसके मौसा एक व्यक्ति के साथ घर में आ गए। आरोप लगाया कि दोनों ने संजना के भाई और बहन को कमरे में बंद कर दिया। बाद में संजना को मौसा ने जहर पिला दिया। थोड़ी देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो बड़ी बहन ने मां और पिता को सूचना दी। जिसके बाद मां गीता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मां गीता ने बताया कि उसकी बहन की हाल में ही मौत हो गई। उसकी मौत के बाद से बहनोई अपने बच्चे का ख्याल नहीं रखता। इसी बात को लेकर उसके परिवार का बहनोई से विवाद चल रहा है।

Big News: इस काम को करने के लिए जेई ले रहा था इतनी मोटी रकम, एंटी करप्शन टीम ने ऐसे दबोचा- देखें वीडियो

होगी जांच

वहीँ उधर इस मामले में मझोला पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई होगी।

Home / Moradabad / अस्पताल में होश में आने पर लड़की ने मौसा को लेकर कही ये बात तो परिजनों के भी उड़ गए होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो