scriptजनधन खाते से होम क्वारंटाइन महिला पहुंच गयी पैसा निकालने, मच गयी अफरातफरी | Home quarantine women reach bank for withdrwal | Patrika News
मुरादाबाद

जनधन खाते से होम क्वारंटाइन महिला पहुंच गयी पैसा निकालने, मच गयी अफरातफरी

Highlights -जनधन खाते से पैसे निकालने पहुंची थी महिला -ग्रामीणों ने बैंक अधिकारियों को दी क्वारंटाइन की सूचना -फौरन ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को किया गया सूचित

मुरादाबादMay 05, 2020 / 07:08 pm

jai prakash

nijamuddin.jpg

मुरादाबाद: जनपद के मूढापांडे थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब यहाँ स्थित केनरा बैंक की शाखा में क्वारंटाइन महिला पैसे लेने पहुंच गई। ग्रामीणों की शिकायत पर बैंक अधिकारियों ने फौरन ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बैंक को सैनिटाइज कर काम शुरू किया गया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है जब जयादातर ग्राहक जनधन खातों से पैसे निकालने पहुंचे थे।

NOIDA: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 13 नए केस, 192 पहुंची मरीजों की संख्या, 109 मरीज हुए ठीक

19 मई तक होम क्वारंटाइन
केनरा बैंक की एक शाखा सिरसखेड़ा में है दरअसल, यहां एक होम क्वारंटाइन की गई महिला जनधन खाते से पैसा निकालने पहुंच गई। जब लोगों ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की तो पूछताछ करने के दौरान वह शाखा से चली गई। जानकारी के मुताबिक मूढापांडे के हरसैनपुर में एक महिला व उसके परिवार को 21 मार्च से 19 मई तक होम क्वारंटाइन किया गया है लेकिन, सोमवार को जनधन खाते में पैसा पहुंचने की सूचना मिलते ही वह महिला बैंक पहुंच कर पैसा निकालने के लिए लाइन में लग गई। जब लोगों को महिला के होम क्वारंटाइन होने की जानकारी हुई तो वहां भगदड़ मच गई। लोगों ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की। शाखा प्रबंधक ने इस संबध में महिला से पूछताछ की तो वह बिना कुछ बताए चली गई। जिसके बाद लोगों को उसके घर भेजकर सत्यता का पता लगया गया। शाखा प्रबंधक केशव व्यास का कहना है कि इसकी सूचना पुलिस व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को लिखित में दे दी गई है।

Home / Moradabad / जनधन खाते से होम क्वारंटाइन महिला पहुंच गयी पैसा निकालने, मच गयी अफरातफरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो