scriptदिवाली पर इस बार बिना इस चीज के नहीं बजा सकेंगे पटाखे, जानिए क्यों | Licence is compulsory for patakha sale this diwali | Patrika News
मुरादाबाद

दिवाली पर इस बार बिना इस चीज के नहीं बजा सकेंगे पटाखे, जानिए क्यों

Highlights

शहर में सिर्फ 9 जगह ही बिकेगी आतिशबाजी
आग से निपटने के इंतजाम करने को कहा
बिना लाइसेंस नहीं बेच सकेंगे पटाखे

मुरादाबादOct 10, 2019 / 09:15 pm

jai prakash

patakhe.jpg

crackers

मुरादाबाद: दीपावली को लेकर तैयारियां बा तेज हो गयीं हैं, वहीँ दिवाली में पटाखों की बिक्री को लेकर भी नियम और स्थान तय कर दिए गए हैं। एडीएम सिटी राजेन्द्र सिंह सेंगर ने मीटिंग कर अधीनस्थ अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए। जिसमें निर्देश दिए गए कि बिना लाइसेंस के कोई भी पटाखे की बिक्री नहीं कर सकेगा। इसके अलावा जहां भी पटाखा बाजार लगेगा वहां आग से निपटने की इंतजाम करने पड़ेंगे।

रूपए डबल करने का लालच देकर लोगों के करोड़ों लेकर हुआ था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

अधिकारी करेंगे निरीक्षण

बैठक में तय किया गया है कि किसी स्थान पर भी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होगा। टीन शेड में सभी दुकानें लगेंगी। कपड़े का इस्तेमाल कहीं नहीं किया जाएगा। चिन्हत नौ स्थानों पर पचास के आसपास दुकाने लगाई जाती हैं कुछ स्थानों पर यह संख्या कम भी है। तकरीबन वही पुराने स्थलों पर ही पटाखा की दुकानें लगाई जाएंगी। लाजपत नगर में आबादी की वजह से सुरक्षा की बात आड़े आ रही है। यह स्थान अग्निशमन अधिकारी की सहमति के बाद ही तय किया जाएगा। अफसर पहले स्थलीय निरीक्षण करेंगे इसके बाद हरी झंडी दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो