मुरादाबाद

रेल यात्री ध्यान दें! प्लेटफार्म टिकट हुआ पांच गुना सस्ता, जानें अब कितने रुपये में मिलेगा

लॉकडाउन में कई माह तक प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) 50 रुपये का बेचा गया था। इसके बाद जून 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने पर प्लेटफार्म टिकट की दर 30 रुपये हो गई। अब तीसरी लहर नहीं आने की संभावना को देखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल ने पुराने रेट लागू कर दिए हैं।

मुरादाबादNov 25, 2021 / 11:35 am

lokesh verma

मुरादाबाद. उत्तर रेलवे ने जहां कोरोना महामारी के प्रकोप को कम होते देख पैसेंजर ट्रेनों को शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों का किराया भी घटा दिया है। इसी के साथ अब मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Railway Division) ने सभी स्टेशनों पर प्लेटफाॅर्म टिकट (Platform Ticket) की दर 10 रुपये कर दी है।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पहले लॉकडाउन में 22 मार्च 2020 को प्लेटफाॅर्म टिकट 50 रुपये में बेचा गया था। प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाने का उद्देश्य लॉकडाउन में रेलवे स्टेशन से भीड़ को कम करना था। इसी वजह से सीधे पांच गुना दाम बढ़ाए गए थे। करीब दो साल बाद अब फिर से प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 10 रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन में कई माह तक प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का बेचा गया था। इसके बाद जून 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने पर प्लेटफार्म टिकट की दर 30 रुपये हो गई। अब तीसरी लहर नहीं आने की संभावना को देखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल ने पुराने रेट लागू कर दिए हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि मंगलवार रात 12 बजे से प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपये करने के आदेश जारी किए गए हैं। मुरादाबाद डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Home / Moradabad / रेल यात्री ध्यान दें! प्लेटफार्म टिकट हुआ पांच गुना सस्ता, जानें अब कितने रुपये में मिलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.