scriptकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बनकर एसएसपी को की फेक कॉल, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police arrested person who fake call as a minister mukhtar abbas nakvi | Patrika News
मुरादाबाद

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बनकर एसएसपी को की फेक कॉल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights

सिफारिश के लिए की थी कॉल
आवाज का सैम्पल चेक करवाया
पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबादDec 11, 2019 / 05:26 pm

jai prakash

nakvi.jpg

मुरादाबाद: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Nakvi) बनकर एक युवक को एसएसपी (SSP) से सिफारिश करना महंगा पड़ गया। एसएसपी को जब शक हुआ तो उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) चेक करवाई, जिसमें आवाज बदली हुई नजर आई। जिसके बाद कॉल की करने वाले की लोकेशन भी दिल्ली के बजाय मैनाठेर में मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें VIDEO: Panipat को लेकर जारी हुई चेतावनी, ‘किसी भी सिनेमा घर में चली फिल्म तो कर देंगे आग के हवाले’

ऐसे हुआ शक

एसएसपी अमित पाठक (IPS Amit Pathak) ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12.21 बजे एसएसपी के मोबाइल पर कॉल आई। रिसीव करने पर उधर से स्वयं को केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Nakvi) बताकर प्रोफेशनल तरीके से बात की गयी। एसएसपी को बात का लहजा कुछ अजीब सा लगा तो उन्होंने जांच शुरू करा दी। मुख्तार अब्बास नकवी की वीडियो यूटयूब (Youtube) पर देख कर उनकी आवाज का मिलान करने पर कॉल फर्जी पाई गई। यही नहीं कॉल भी दिल्ली के बजाय मैनाठेर से की गयी थी।

यह भी पढ़ें Saharanpur: ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौत के बाद परिजनों में मचा हाहाकार, देखें Video

यहां का है आरोपी

मैनाठेर पुलिस ने जांच पड़ताल कर अब्बास उर्फ बबलू पुत्र मुहम्मद शफी निवासी बहमन कॉलोनी, ग्राम महमूदपुर माफी, थाना मैनाठेर को गिरफ्तार कर लिया। जनपद में इस तरह का ये पहला मामला है, वहीँ खुद एसएसपी ने सभी को इस तरह की फेक कॉल से सावधान और सतर्क रहने की बात कही है।

Home / Moradabad / केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बनकर एसएसपी को की फेक कॉल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो