scriptमिसाल: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिले लाभ, प्रिंसिपल ने बना डाली स्कूल की वेबसाइट | Principal pritam singh maked school website | Patrika News
मुरादाबाद

मिसाल: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिले लाभ, प्रिंसिपल ने बना डाली स्कूल की वेबसाइट

Highlights -लॉक डाउन में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से हैं बंद -प्राइवेट स्कूल में तो चल रहीं हैं ऑनलाइन कक्षाएं -माध्यमिक स्कूल की प्रदेश में अपनी पहली वेबसाइट -शिक्षा अधिकारियों ने भी प्रिंसिपल के काम को सराहा

मुरादाबादMay 17, 2020 / 12:38 pm

jai prakash

pritam_singh.jpg

मुरादाबाद: लॉक डाउन में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद हैं, पब्लिक स्कूल ने तो विभिन्न प्लेटफार्म की मदद से पढ़ाई शुरू करवा दी, लेकिन यूपी बोर्ड में उस तरह से शुरू नहीं हो पायी। जिस पर जनपद के पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज ,जटपुरा के प्रिंसिपल प्रीतम सिंह ने पहली की और अपने निजी प्रयासों से न सिर्फ स्कूल की वेबसाइट बना डाली और उस पर पाठ्यक्रम भी अपलोड करवा दिया ताकि विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। माध्यमिक शिक्षा परिषद में किसी स्कूल की ये पहली वेबसाइट है। अधिकारियों ने भी इस कार्य को सराहा है।

लॉकडाउन-4 से पहले राहत भरी खबर, इन रेड और ऑरेंज जोन की सीलिंग खत्म, देखें लिस्ट
लॉक डाउन में उठाया कदम
प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से छात्रों की शैक्षिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वेबसाइट को शैक्षिक गुणवत्तायुक्त, सरल एवं आकर्षक बनाया गया है। वेबसाइट बनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों व समाज को विद्यालय की समस्त गतिविधियों की ऑनलाइन जानकारी देने का प्रयास करना है। प्रीतम सिंह ने बताया कि शिक्षा में आईसीटी को अपनाकर माध्यमिक शिक्षा में अधिक बेहतर परिणाम दिए जा सकते है।

Lockdown:’सड़क पर जाते हुए मिले मजदूर तो थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदार’

ये सुविधा मिलेगी
बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रवेश के लिए कही नही भटकना पड़े। इसके लिए वे खुद या अपने किसी परिवार के सदस्य की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर स्कूल के शिक्षण के ऑनलाइन ग्रुप पर अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, बच्चे का फोटो, फोन नम्वर, आधार कार्ड, अभिभावक के हस्ताक्षर सहित जरूरी सूचना ग्रुप पर प्रेषित कर एडमिशन करा सकते है। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की जानकारी, विद्यालय सम्बन्धी समाचार तथा समस्त प्रकार की विद्यालय सम्बन्धी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। http://wwwptddumic.blogspot.com इसके साथ ही जल्द ही प्रधानाचार्य द्वारा एक यूट्यूब चैनल प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाने के तरीकों तथा नवीन तकनीकों के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से उन युवाओं तथा शिक्षकों को जोड़ा जाएगा। जो नवीन विचारधारा रखते हैं तथा समाज एवं शिक्षा जगत के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। इसके माध्यम से उन्हें सहयोग व दिशा मिल सकेगी।

एसपी सिटी के एस्कॉर्ट का सिपाही मिला कोरेाना पॉजिटिव तो मुठभेड़ में घायल गोकश भी मिले संक्रमित

बेहतर प्रयास
वहीँ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वेदी ने बताया कि विद्यालय द्वारा इस तरह का प्रयास सराहनीय है। इनकी यह पहल माध्यमिक शिक्षा के लिए लाभकारी होगी। माध्यमिक स्कूल में इस तरह का प्रयास देखकर और भी स्कूल प्रबन्धन और शिक्षक भी प्रेरित होंगे और इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।

Home / Moradabad / मिसाल: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिले लाभ, प्रिंसिपल ने बना डाली स्कूल की वेबसाइट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो