script90 दिनों तक इस राज्य की राजधानी नहीं जाएगी कोई ट्रेन, जानिए क्यों | Railway cancelled 90 days no train in dehradun railway station | Patrika News
मुरादाबाद

90 दिनों तक इस राज्य की राजधानी नहीं जाएगी कोई ट्रेन, जानिए क्यों

Highlights

90 दिनों तक नहीं जाएगी कोई ट्रेन
प्लेटफार्म के साथ लंबित काम निपटाए जाएंगे
ऋषिकेश मार्ग भी 60 दिनों के लिए बंद

मुरादाबादOct 20, 2019 / 05:22 pm

jai prakash

dehradun.jpg

मुरादाबाद: रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं, जी हां अब 10 नवम्बर से अगले 90 दिनों तक मंडल के देहरादून स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान तीस ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि दस ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया जाएगा। पिछले काफी समय से स्टेशन पर काम के लिए नॉर्दन रेलवे मुख्यालय से अनुमति नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

गंगाेह उप चुनाव: 12 प्रत्याशी मैदान में साेमवार सुबह 7 बजे से मतदान

ये होगा काम

स्थानीय रेल अधिकारीयों के मुताबिक देहरादून रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाना है। अब यहां 13 की बजाय 18 कोच की ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। इसके साथ ही यहां नए प्लेटफार्म भी बनेंगे। इसी तरह से कर्ण प्रयाग रेल मार्ग पर पहला स्टेशन न्यू ऋषिकेश स्टेशन तैयार हो गया है। इस स्टेशन को मुख्य रेल मार्ग से जोड़ा जाना है। उत्तर रेलवे मुख्यालय से स्वीकृति नहीं मिलने से काम रुका हुआ था।

अचानक अस्पताल पहुंची यह ‘दो महिलाएं’ तो कुर्सी छोड़कर खड़े हो गये लोग, स्टाफ में शुरू हुर्इ चर्चा- देखें वीडियो

मिली स्वीकृति

उत्तर रेलवे मुख्यालय के डिप्टी चीफ आपरेटिंग मैनेजर ने 18 अक्टूबर को दोनों काम के लिए स्वीकृति पत्र जारी कर दिया। इसी के साथ रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पत्र में कहा है कि दस नवंबर से 7 फरवरी, 20 तक देहरादून स्टेशन बंद रखा जाएगा। न्यू ऋषिकेश स्टेशन को मुख्य रेल मार्ग से जोडऩे के लिए चार दिसंबर से तीन फरवरी 2020 तक रायवाला ऋषिकेश रेल मार्ग बंद रखा जाएगा। इस कारण तीस ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा और बीस ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया जाएगा। डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि देहरादून स्टेशन 90 दिन और और रायवाला- ऋषिकेश रेल मार्ग 60 दिन बंद रखा जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो