scriptRSS प्रमुख मोहन भागवत आज से चार दिन के प्रवास पर मुरादाबाद में, कई मुद्दों पर होगी चर्चा | Rss chief mohan bhagwat come to Moradabad four days | Patrika News
मुरादाबाद

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से चार दिन के प्रवास पर मुरादाबाद में, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Highlights -चार दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं भागवत -तीन प्रांत के पदाधिकारियों के संग करेंगे बैठक -शहर के एमआईटी कॉलेज में है चार दिन का कार्यक्रम -18 जनवरी को देंगे सामूहिक बौद्धिक

मुरादाबादJan 15, 2020 / 10:23 am

jai prakash

मुरादाबाद: राष्ट्रिय स्वयं सेवक(RSS) संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत (Dr Mohan Bhagwat) चार दिवसीय प्रवास पर आज से मुरादाबाद (Moradabad) पहुंच रहे हैं। जहां में तीन प्रांत के पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों पर अलग-अलग बैठक करेंगे। इसके साथ ही 18 जनवरी को संघ प्रमुख शहर में नए संघ कार्यालय (RSS Office) का उद्घाटन कर मकर संक्रांति उत्सव में भाग लेंगे। संघ प्रमुख का कार्यक्रम रामगंगा विहार स्थित एमआईटी कॉलेज में रखा गया है। इस दौरान वे चुनिन्दा लोगों से ही मिलेंगे।

समाजवादी पार्टी के नेता की फैक्ट्री में शव मिलने से मचा हड़कंप

ये है कार्यक्रम
विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन के मुताबिक बुधवार शाम को संघ प्रमुख (RSS Chief) महानगर पहुंच जायेंगे, इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विश्राम करेंगे। इसके बाद 16 को क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। इसमें मेरठ, बृज और उत्तराखंड के पदाधिकारी शामिल होंगे। करीब डेढ़ सौ से अधिक पदाधिकारी इन बैठकों में हिस्सा लेंगे। 18 जनवरी को वे मकर संक्रांति उत्सव में भाग लेंगे, जिसमें आम नागरिक भी शामिल हो सकेंगे। यहां वे अपना बौद्धिक देंगे। इसके अलावा सिर्फ संघ के पदाधिकारियों से ही उनकी मुलाक़ात का कार्यक्रम है।

Video: कमिश्‍नर के आने से पहले पुलिस मुख्यालय में जलाए गए सरकारी दस्‍तावेज

के एस सुदर्शन आये थे
यहां बता दें कि संघ प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मुस्तैद है। मंगलवार शाम को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मोहन भागवत से पहले पूर्व संघ प्रमुख के एस सुदर्शन मुरादाबाद आए थे।

Home / Moradabad / RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से चार दिन के प्रवास पर मुरादाबाद में, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो